हरदोई, दिसम्बर 5 -- हरदोई। साइबर थाना में 36 लाख रुपए की साइबर ठगी होने के मामले में साइबर ठग महिला व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने इस मामले में करीब 21 लाख रुपए होल्ड करा लिए हैं। अन्य पैसों के लिए कार्रवाई चल रही है। कोतवाली शहर क्षेत्र के मोहल्ला अशरफ टोला मकान नंबर 196 निवासी ऑनलाइन ट्रेडिंग करने वाले प्रखर रस्तोगी ने साइबर थाना में तहरीर दी है। इसमें बताया कि दो अक्टूबर 2025 को मेरे मोबाइल नंबर पर एक अजनबी नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया। मैसेज भेजने वाली महिला ने अपना नाम आंचल बताया। दोस्ती का प्रयास किया। बताया कि वह दिल्ली की रहने वाली है। एक कंपनी में काम करती है। विश्वास जीतने के लिए अक्सर अपनी और परिजनों के साथ फोटो भेजने लगी। दोस्ती में फंसाने के बाद बताया कि वह ऑनलाइन फॉरेक्स ट्रेनिंग भी करती है। यह केंद्र सर...