बिहारशरीफ, जून 28 -- साइबर थाना की पुलिस ने नालंदा थाना क्षेत्र में की कार्रवाई लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों से करते थे ठगी बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। साइबर थाना की पुलिस ने नालंदा थाना क्षेत्र के मामूराबाद गांव से साइबर ठग पिता व उसके दो पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया है। ये भोले-भाले लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे। गिरफ्तार आरोपितों में अशोक प्रसाद व पुत्र अभिषेक कुमार और सोनू राज शामिल है। इनके पास से डेढ़ दर्जन मोबाइल फोन व कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं। साइबर डीएसपी ज्योति शंकर ने बताया कि इनके खिलाफ नेशनल क्राइम पोर्टल पर कई शिकायतें दर्ज है। इन शिकायतों की जांच कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर इन्हें गिरफ्तार किया गया। इनका ठगी का नेटवर्क बिहार के अलावा झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में फैल...