मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- मुजफ्फरपुर। कुढ़नी थाना के छाजन संग्राम गांव निवासी राहुल रजक ने एक निजी फाइनेंस कंपनी से दो लाख रुपये का लोन लिया था। लोन की राशि खाते में आते ही साइबर शातिरों ने उसे कॉल की। ईएमआई की राशि जमा कराने के लिए उसे एक एप डाउनलोड कराया। इसके बाद राहुल का मोबाइल हैक हो गया। इस तरह मोबाइल बैंकिंग एप का उपयोग कर साइबर शातिरों ने उसके खाते से 1.15 लाख रुपये उड़ा लिए गए। इस संबंध में उसने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...