गाजीपुर, दिसम्बर 9 -- सैदपुर। नगर निवासी एक युवक के साथ साइबर ठगों ने दो हजार रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित ने साइबर अपराध निवारण सेल में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। नगर निवासी राकेश के मोबाइल पर मंगलवार की सुबह साढ़े 11 बजे एक साइबर ठग ने अपने नम्बर से मैसेज किया, जिसमें खाते में पहले 10 रुपये व दोबारा 10 हजार रुपये जमा किए जाने का कूटरचित मैसेज आया। इसके बाद तत्काल राकेश के नम्बर पर फोन कर ठग ने कहा कि आपके खाते में गलती से 10 हजार रुपया भेज दिया है। उसकी बात को सच मानकर राकेश ने मानवता के नाते रुपया भेजा तो खाते में न होने के कारण फेल हो गया। जिसके बाद दोबारा दो हजार रुपए भेजे तो वो चला गया। फिर ठग ने और रुपये की मांग की लेकिन राकेश को ठगे जाने का एहसास हो गया तो उसने रुपए वापस मांगे। जिस पर वो उसे गाली देने लगा। इसके बाद पीड़ित ने साइबर सेल ...