कानपुर, अगस्त 10 -- कानपुर। साइबर ठग ने यूपीआई एप के माध्यम से युवक के खाते से 62 हजार रुपये पार कर दिए। घटना की जानकारी होेने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत रायपुरवा और साइबर सेल में की। जहां सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से की। उनके आदेश पर रायपुरवा पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच शुरू की। रायपुरवा के कारवालो नगर निवासी ग्रर्वित गुप्ता के अनुसार, 20 मई को बैंक ऑफ बड़ौदा की अनवरगंज शाखा में खाता खुलवाया था। आठ जून को बैंक का मोबाइल एप डाउनलोड किया, जिस पर उन्हें छह से आठ जून के बीच 16 बार में यूपीआई के माध्यम से करीब 62 हजार रुपये निकल गए। जबकि, उन्होंने यूपीआई एप डाउनलोड तक नहीं किया है। थाना प्रभारी संतोष गौड़ ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर साइबर सेल की मदद से आरोपित की तलाश ...