बिजनौर, नवम्बर 11 -- एक साइबर ठग ने एक महिला से उसके पति का परिचित होने का हवाला देकर उसके मोबाइल नंबर पर बीस हजार रुपए का फर्जी मैसेज भेज कर पांच हजार रुपए ठग लिए। महिला ने थाने में तहरीर देकर ठग के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। कस्बे के मोहल्ला पक्काबाग निवासी रूपा देवी का पति नितिन उत्तराखंड के वागेश्वर में रहकर मजदूरी करता है। रविवार को उसके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने रूपा से कहा कि उसका पति इस समय वागेश्वर में कार्य कर रहा है वह उसका परिचित है उसने आपके मोबाइल नंबर पर सात हजार रुपए डालने को कहा है इसलिए मैं पैसे डाल रहा हूं कुछ समय बाद रूपा के मोबाइल पर बीस हजार रुपए का एक मैसेज आया। मैसेज को उसने सही मान लिया लेकिन अपना बैलेंस चेक नही किया। तभी ठग का फोन आया कि गलती से सात हजार रुपए की जगह बीस हजार रुपए ...