कानपुर, दिसम्बर 19 -- कानपुर। साइबर ठग ने सिविल लाइन्स निवासी प्रदीप टंडन का फोन हैकर आरोपित ने दो क्रेडिट कार्ड से 5.78 लाख रुपये पार कर दिए। पीड़ित की शिकायत पर ग्वालटोली पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच शुरू की। प्रदीप के अनुसार, आठ सितंबर को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से वाट्स एप कॉल आई। फोन रिसीव करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया। कुछ देर बाद जब उनका मोबाइल ऑन हुआ तो एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से 4.29 लाख रुपये और आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड से 1.49 लाख रुपये निकलने का मैसेज आया। ग्वालटोली थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...