मुजफ्फर नगर, जुलाई 6 -- एजेंट की मां की बीमारी बताकर साइबर ठग ने पीड़ित से डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली है। खालापार थाना पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मोहल्ला अम्बा विहार निवासी याकूब ने पास तीन जुलाई को एक अंजान नंबर से काल आया था। कालर ने खुद को सउदी अरब से बताते हुए उसका दामाद बता दिया। जिसपर पीड़ित ने विश्वास कर लिया। कालर ने उसे अगले सप्ताह इंडिया आना है, तो कुछ पैसा आपके खाते में डालना चाहता हूं। पीड़ित ने अपनी बेटी के बैंक खाते को उसे बता दिया। थोड़ी देर में आरोपी ने 8.30 लाख रुपए की रशीद भेजकर बताया कि कल तक उसके खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाएग। कुछ समय पश्चात उसने दोबारा पीडित को कॉल कर बताया कि वह जिस एजेंट की जरिए सऊदी आया था, उसे कुछ पैसे देने है। उसकी मां काफी बीमार चल रही है। उसकी बातो में आकर पीडित ने तीन अलग अलग यूप...