चाईबासा, नवम्बर 15 -- चाईबासा, संवाददाता। साइबर अपराधियों द्वारा मुफस्सिल थाना अंतर्गत करलाजोड़ी नरसंडा गांव निवासी परमेश्वर पूर्ति के दो खाते से 16 लाख 92 हजार रुपये की निकासी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में परमेश्वर ने मुफस्सिल थाना में 13 नवंबर 2025 को अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दर्ज मामले में बताया गया है कि 10 नवंबर 2025 को रात के लगभग 9 बजे परमेश्वर के पास उसके मोबाइल में एक कॉल आया और बताया गया कि जीवन पेंशन प्रमाण पत्र का डाटा अपडेट करना है। जब पूछा गया कि कहां से बोल रहे हैं तो बताया गया कि बैंक ऑफ इंडिया प्रधान कार्यालय बांद्रा कुरला मुंबई के पेंशन विभाग से बात हो रही है। आपके पेंशन जीवन प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक जानकारी की आवश्यकता है। इस पर परमेश्वर ने सभी जानकारी उपलब्ध करा दी। इसी दौर...