बहराइच, सितम्बर 15 -- बहराइच, संवाददाता। एक युवक के खाते से साइबर ठग ने एक झटके में दो किश्तों में एक लाख की रकम गायब कर दी। युवक के मोबाइल पर जब दो मैसेज आए। तो उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने इसकी एफआईआर दर्ज कराई है। मटेरा थाने ने महारथा गांव निवासी अब्दुल सलाम खान पुत्र इस्माइल खान का एचडीएफसी बैंक में बचत खाता है। 13 अगस्त को उसके खाते से दो किश्तों में पचास पचास हजार की धनराशि निकाल ली गई। उसके मोबाइल पर धन निकासी का मैसेज आया। तो उसको इसकी भनक लगी। पीड़ित का कहना है कि न तो उसे कोई काल आई। न ही किसी ने ओटीपी मांगी। इसके बावजूद उसके साथ धोखाधड़ी हो गई। पीड़ित ने बैंक में सम्पर्क कर खाता ब्लाक कराया। साइबर सेल में भी शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने थाने में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है। किसी को नामजद नही करा गया है।

हिंदी हिन्...