प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 16 -- प्रतापगढ़। कंधई थानाक्षेत्र के पूरे चिरंजीव महेशपुर निवासी पंकज सिंह ने साइबर थाने में तहरीर देकर बताया कि 10 फरवरी को दोपहर उसके पास एक मोबाइल नम्बर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कांफ्रेंस कॉल पर आशा बहू से बात कराते हुए तीन साल पहले पैदा हुई बेटी के लिए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत मिलने वाली धनराशि खाते में भेजने की बात कही। इसके बाद व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर गूगल पे का पासवर्ड भरने को कहा। पासवर्ड भरते ही उसके खाते से 99 हजार 889 रुपये निकल गए। पुलिस मामले जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...