पिथौरागढ़, अगस्त 9 -- थल। नगर में वर्क शॉप चलाने वाले एक व्यक्ति के खाते से साइबर ठगों ने धनराशि उड़ा ली। शुक्रवार को गुरमुख पाल ने बताया कि उनके व्हाट्सएप में यूनियन बैंक का फर्जी एप व्योम आया। जैसे ही उन्होंने मैसेज को खोलकर एप को डाउनलोड किया तो हैकर ने उनके गूगल अकाउंट और व्हाट्सअप को हैक कर लिया। जिसके कुछ ही देर बाद उनके यूनियन बैंक के खाते से तीन लाख 64 हजार की रकम गायब हो गई। उन्होंने बैक जाकर खाते का बैलेंस चेक किया तो सिर्फ 25 हजार रुपये धनराशि ही शेष बची थी। पाल ने बताया कि उन्हें मामले की शिकायत साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 में शिकायत दर्ज कराई है। ------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...