काशीपुर, नवम्बर 15 -- काशीपुर, संवाददाता। मोबाइल फोन हैक कर साइबर ठग ने एक व्यक्ति के दो अलग-अलग बैंक खातों से कुल 1.78 लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित की तहरीर पर आईटीआई थाना पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम कचनाल गुसाई निवासी अलाउद्दीन ने पुलिस को बताया कि 22 सितंबर को उनके बच्चों ने खेल-खेल में मोबाइल पर आए एक अनजान लिंक पर क्लिक कर दिया, जिसके बाद उनका फोन हैक हो गया। कुछ देर बाद उनके बैंक ऑफ बड़ौदा खाते से 30,700 रुपये और इंडियन बैंक खाते से 43,400 रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित के अनुसार, उन्होंने दोनों बैंक खातों को तत्काल ब्लॉक करा दिया। लगभग 10-12 दिन बाद जब उन्होंने बैंक जाकर खाते दोबारा चालू कराए, तो 10 अक्तूबर को फिर से उनके बैंक ऑफ बड़ौदा खाते से 46,600 रुपये और इंडियन बैंक खाते से 57,700 र...