बरेली, जून 14 -- साइबर ठग दीदी ने युवक से भावनात्मक रिश्ता बनाकर उसे जाल में फंसाया और इंटरनेशनल मार्केट में ट्रेडिंग से मुनाफे का झांसा देकर दो लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में हरियाणा की रहने वाली युवती के खिलाफ थाना बिथरी चैनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कोतवाली में सिविल लाइंस निवासी प्रमोद कुमार ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पूर्व फेसबुक के जरिये उनका परिचय सेक्टर 38-फरीदाबाद, हरियाणा की रहने वाली मिताली गुप्ता से हुई। दोनों ने अपने मोबाइल नंबर शेयर किए और व्हाट्सएप पर चैटिंग शुरू हो गई। इसी बीच मिताली ने कहा कि उसका कोई भाई नहीं है तो प्रमोद ने बताया कि उनकी कोई बहन नहीं है। इसके बाद वे लोग भाई-बहन गए और भैया व दीदी के संबोधन से बातचीत होने लगी। इसी बीच मिताली ने उनसे पूछा कि वह भविष्य के लिए क्या कर रहे हैं। उन्होंने कुछ न करने की ...