फरीदाबाद, सितम्बर 18 -- फरीदाबाद। क्रेडिट कार्ड प्वॉइंट रिडीम कराने का झांसा देकर सेहतपुर निवासी एक व्यक्ति से 1,60,000 रुपये ठग लिए गए। शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल ने मामला दर्ज कर दिल्ली के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। श्याम कॉलोनी निवासी पीड़ित ने बताया कि 10 अगस्त को उसके पास कॉल आई। कॉलर ने क्रेडिट कार्ड प्वॉइंट रिडीम कराने के लिए लिंक भेजा। उस पर क्लिक करते ही उसके कार्ड से रकम कट गई। मामले में साइबर थाना सेंट्रल ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दीपक प्रधान निवासी द्वारका और मनोज कुमार निवासी रधुवीर नगर, नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों ने ही कॉल किया था। आरोपी 12वीं पास और बेरोजगार हैं। अदालत में पेश कर दोनों को 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...