मिर्जापुर, अक्टूबर 28 -- मिर्जापुर। साइबर अरेस्ट कर ठगी करने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए साइबर पुलिस ने जांच तेज कर दी है। दो दिन पूर्व पकड़े गए साइबर ठग के 12 और खातों की पुलिस ने जांच की है। इन खातों में कुल 96 लाख रुपए के लेनदेन सामने आए हैं। यें खाते दिल्ली, कर्नाटक, मध्य प्रदेश समेत अन्य प्रांतों के हैं। इनका गिरोह काफी बड़ा है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी में जुट गई है। यें ठग ठगी की धनराशि को बाइनेन्स एप के माध्यम से यूएसडीटी को बेचकर पैसा वापस ले लेते हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र के डीजे कालोनी तरकापुर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक मदन मोहन को साइबर ठगों ने मनी ला्ड्रिरंग केस में फंसाने की धमकी देकर साइबर (डिजिटल) अरेस्ट कर 92 लाख रुपए की ठगी किए थे। उन्होंने 19 मई 2025 को साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।...