भभुआ, जून 29 -- पेज तीन की खबर साइबर ठगो से 90900रुपया वापस कराया गया भभुआ। साइबर थाना द्वारा आवेदक गुरु दयाल कुमार गुप्ता जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा निवासी विजय प्रसाद गुप्ता के पुत्र के लिखित शिकायत के आधार पर साइबर ठगों के द्वारा इनके खाता से फ्रॉड किए गए कुल 90,900 रुपया को त्वरित कार्रवाई करते हुए आवेदक के खाते में वापस कराया गया। हि.प्र. शराब के नशे में एक शराबी गिरफ्तार चांद। स्थानीय थाना पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी कर शराब के नशे में एक शराबी को गिरफ्तार किया है। नशे कि हालत में गिरफ्तार चांद थाना के भेलाडीह निवासी धीरज कुमार का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराते हुए कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। ए.स. वाहन जांच में पांच बाइक जब्त भभुआ। नगर थाना पुलिस ने शहर के कचहरी मुख्य सड़क पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाकर बिना दस्त...