मुरादाबाद, सितम्बर 24 -- सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान में साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य अतिथि एसपी सिटी रणविजय सिंह साइबर फ्रॉड रोकने को हर थाने में साइबर डेस्क बनाए जाने की जानकारी दी। साइबर सेल थाना प्रभारी मनोज ने बताया कि साइबर ठगों से लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए वसूलकर मुरादाबाद के पीड़ितों को वापस कराए गए हैं। हेड कांस्टेबल प्रशांत सिंह ने भी जानकारी दी। संचालन गरिमा सिंह ने किया। संस्थान की ट्रस्टी शिखा गुप्ता, वाइस चेयरपर्सन डॉ.आशी खुराना, डॉ.प्रदीप अग्रवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...