उरई, नवम्बर 19 -- कोंच। कोंच कोतवाली परिसर में साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने की। बैठक में स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि तेजी से बढ़ती डिजिटल दुनिया में साइबर ठगी के केस भी लगातार सामने आ रहे हैं। ऑनलाइन पेमेंट, सोशल मीडिया और बैंकिंग सेवाओं का उपयोग बढ़ने के साथ ही ठग नए-नए तरीकों से लोगों को शिकार बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि जालसाज फोन कॉल, लिंक, फर्जी ऐप, सोशल मीडिया चैट या कस्टमर केयर के नाम पर लोगों को भ्रमित कर खाते खाली कर देते हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जागरूकता ही साइबर अपराध के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है। ऐसे आयोजनों से लोगों में डिजिटल सुरक्षा को लेकर समझ ब...