विकासनगर, सितम्बर 30 -- साइबर ठगों ने घर बैठे ऑनलाइन निवेश कर कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का झांसा देकर सहसपुर के एक युवक से एक लाख 37 हजार रुपये ठग लिए। युवक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सहसुपर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि रजत कुमार पुत्र राजपाल निवासी मेहदीपुर बद्रीपुर ने तहरीर दी है। रजत ने बताया कि टेलीग्राम पर उसे एक युवती का मैसेज आया। जिसने उसे कम समय में ऑनलाइन माध्यम से ज्यादा पैसा कमाने का झांसा दिया। युवती ने बताया कि उसे तीस टास्क पूरे करने होंगे। इसके बाद खाते में पैसे भेज दिए जाएंगे। उसने टास्क पर 10,100 रुपये निवेश करने कहा। टास्क पूरे होने पर उसके खाते में 15,217 भेज दिए, जिससे वह लाचच में आ गया। अगले दिन उसने अन्य टास्क में 40,000 निवेश किए। युवती ने बताया कि इससे वह 60 से 80 ह...