मुरादाबाद, दिसम्बर 15 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र निवासी व्यापारी से साइबर ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर 5.75 लाख रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए। पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना मझोला के लाइनपार कुन्दनपुर निवासी व्यापारी सुधीर कुमार राठौर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते छह नवंबर को उन्हें एक वाट्सएप ग्रुप पर एड किया गया। इसके बाद नैना वर्मा नाम की युवती ने वाट्सएप नंबर पर ही डिमेट खाता खोलने को कहा। उसने उस खाते के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेडिंग कर ज्यादा मुनाफा कमाने के बारे में बताया। सुधीर कुमार के अनुसार बाद में युवती ने एमएसपीएल-डीएमए साइट पर उनका डिमेट खाता खुलवा दिया। इसके बाद नैना वर्मा ने उस डिमेट अकाउंट में ट्रैड करने के लिए पैसे एड करने को कहा। उसकी बातों में आकर सुधीर कुमार ...