हरिद्वार, सितम्बर 10 -- साइबर ठगों ने एक व्यक्ति का मोबाइल फोन हैक कर उसके बैंक खातों से लाखों रुपये उड़ा लिए। शिकायत पर जांच के बाद अब सिडकुल पुलिस ने अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई तहरीर में नागेंद्र कुमार यादव निवासी ग्राम मखदूमगंज, जिला छपरा, बिहार, हाल निवासी हेत्तमपुर, औरंगाबाद, सिडकुल ने बताया कि उनका खाता एचडीएफसी बैंक में है। बीते 23 मार्च को किसी अज्ञात साइबर ठग ने उनका मोबाइल फोन हैक कर लिया और फिर क्रेडिट कार्ड से 2,43,000 रुपये का लोन निकाल लिया। इसके साथ ही उनके सेविंग्स अकाउंट से भी एक लाख रुपये निकाल लिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...