मेरठ, नवम्बर 4 -- रेलवे रोड निवासी युवक से साइबर ठगों ने रिश्तेदार बनकर धोखे से अपने खाते में 85 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। युवक ने थाना साइबर क्राइम पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। आनंदपुरी निवासी वंश जैन ने बताया उसके बड़े भाई मोहित के मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया। कॉलर ने खुद को रिश्तेदार बताते हुए कहा कि उसने उसके खाते में 85 हजार रुपये डलवाए है। वह यह रुपया उसके नंबर पर ट्रांसफर कर दे। उसने रुपये ट्रांसफर करने का मैसेज भी उसे व्हाट्सएप पर भेज दिया। मोहित ने वंश को रिश्तेदार बनकर कॉल करने वाले का नंबर दिया और उस पर 85 हजार रुपया ट्रांसफर करने को कहा। वंश ने अपने बैंक अकाउंट से तीन बार में 85 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसी दौरान वंश को शक हो गया। उसने मोहित से खाता चेक कर पता लगाने का कहा कि रुपया उसके खाते में आया है या नहीं। बैंक से जानकारी...