सहारनपुर, अगस्त 11 -- सहारनपुर। सांवलपुर नवादा के एक युवक से ऑनलाइन निवेश करने का झांसा देकर 2.95 लाख रुपये ठग लिए गए। उससे ठगों ने वेबसाइट और टेलीग्राम के जरिए निवेश करने पर जब रकम निकालने के लिए कई बार अतिरिक्त रूपयों की मांग की, तब कहीं जाकर युवक को ठगी का पता लगा। साइबर क्राइम पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र अंतर्गत सांवलपुर नवादा निवासी सचिन कुमार से 30 जुलाई को किसी अज्ञात व्यक्ति ने टेलीग्राम चैनल और वेबसाइट के जरिए लाखों रुपए का निवेश करा लिया। सचिन कुमार ने बताया कि फिर रकम निकालने के लिए 2 लाख 95 हजार 251 रुपए अतिरिक्त जमा करने को कहा जो पीड़ित ने उधार लेकर अगले दिन ट्रांसफर कर दिए। फिर 4 लाख 61हजार 511 रुपए और जमा करने की मांग की गई। दोस्तों से इस बारे में बताने पर पीडित को उसके साथ साइब...