बिहारशरीफ, दिसम्बर 9 -- हरनौत, निज संवाददाता। साइबर ठगों ने एक युवक के खाते से 49 हजार रुपये निकाल लिये हैं। पीड़ित द्वारिका बिगहा गांव का सुधीर कुमार है। उसने बताया कि रविवार को वह हरनौत बाजार के एसबीआई एटीएम के पास खड़े थे। रुपये निकालने के दौरान पीछे से एक लड़का आया और मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड ले लिया। उसने किसी तरह नजर बचाकर एटीएम कार्ड बदल लिया और वहां से चला गया। कुछ देर बाद ही शातिरों ने उनके खाते से चार बार 10 हजार और एक बार नौ हजार रुपये निकाल लिये। पीड़ित ने पुलिस को अज्ञात ठगों के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...