रांची, सितम्बर 2 -- रांची। हेहल निवासी गौरव कुमार के खाते से साइबर अपराधियों ने 1.58 लाख रुपए की ठगी कर ली। गौरव कुमार ने साइबर क्राइम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा कि 15 फरवरी को उनके क्रेडिट कार्ड में 1.58 लाख रुपए निकासी कर ली गई है। जबकि उनके मोबाइल पर न तो कोई ओटीपी आया और न ही कोई मैसेज। 22 फरवरी को क्रेडिट कार्ड का जब बिल आया तो पता चला कि उनके खाते से राशि की निकासी हुई है। इसकी जानकारी एसबीआई को भी दी गई, लेकिन बैंक की ओर से इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद वह साइबर थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...