सोनभद्र, फरवरी 14 -- बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के चेतवा मोड़ पर संचालित केनरा बैंक शाखा रजमिलान से एक महिला के खाते से नौ लाख सत्रह हजार रुपए की साइबर ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने महिला के मोबाइल को पूरी तरह से हैंक कर घटना को अंजाम दिया। स्वास्थ्य विभाग में एएनएम पद पर कार्यरत प्रियंका सिंह पत्नी रत्नेश सिंह का केनरा बैंक शाखा रजमिलान चेतवा मोड़ पर सेविंग खाता संचालित है। पीड़िता प्रियंका सिंह ने बताया कि उसकी सैलरी इसी खाता में आती है। 10 फरवरी को उसके मोबाइल पर अनजान नम्बर से फोन आया और फोन रिचार्ज करने के लिए एक दबाने को बोला गया। इस पर प्रियंका ने एक दबाने से मना किया तो धमकी दी गयी कि आप का फोन बंद कर दिया जाएगा और कुछ देर बाद मोबाइल हैक हो गया। पीड़ित के घर के पास बैक होने के कारण तत्काल बैंक ...