लखनऊ, फरवरी 15 -- लखनऊ, संवाददाता। वर्क फ्राम होम का झांसा देकर साइबर ठग ने युवक से 14 लाख रुपये हड़प लिए। वहीं, टेलीग्राम से लिंक भेज कर एक व्यक्ति से 15 लाख की धोखाधड़ी की गई। दोनों ही मामलो में साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। गुड़ंबा फूलबाग कॉलोनी निवासी लक्ष्मी कांत सिंह को टेलीग्राम से फेयरप्ले ऐप का लिंक भेज कर मुनाफे का लालच दिया गया। आरोपितों ने 15 लाख रुपये जमा कराए। जिसके बाद सम्पर्क खत्म कर दिया। काफी प्रयास के बाद भी बात नहीं होने पर लक्ष्मीकांत ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया। उधर, इन्दिरानगर फरीदीनगर निवासी वशिष्ठ मोहन को व्हाटएप के जरिए पार्ट टाइम जॉब का मैसेज भेजा गया। पीड़ित के मुताबिक डेली टास्क पूरा करने पर रुपये देने का दावा मैसेज में किया गया था। वशिष्ठ मोहन ने टुकड़ों में 13 लाख 80 हजार रुपये जमा कि...