लखनऊ, जून 27 -- लखनऊ, संवाददाता शेयर ट्रेडिंग और वाईफाई इंस्टाल करने का झांसा देकर साइबर ठगों ने दो लोगों से करीब ढाई लाख रुपये की धोखाधड़ी की। पीड़ितों ने जानकीपुरम और बीबीडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जानकीपुरम सेक्टर-एफ निवासी अनूप कुमार सिन्हा को व्हाटसएप पर वाईफाई लगवाने का मैसेज मिला। बताया गया कि वाईफाई लगवाने पर स्कीम चल रही है। आपको रुपये भी कम देने पड़ेगे। इसके बाद अनूप के मोबाइल पर ठगों ने रिमोट एक्सेस एप डाउनलोड कराई। जिसके जरिए पीड़ित के मोबाइल को हैंग कर ठगों ने खाते से करीब दो लाख 43 हजार रुपये निकाल लिए। वहीं, गोमतीनगर हासेमऊ निवासी साधना को टेलीग्राम के जरिए एक लिंक भेजा गया। ऑपशन ट्रेडिंग में निवेश करने पर मुनाफे का लालच देकर पीड़िता से करीब छह हजार रुपये जमा कराए गए। साधना ने बीबीडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया ...