मिर्जापुर, फरवरी 18 -- अदलहाट। थाना क्षेत्र के लमवां गांव निवासी रामबाबू के खाते से साइबर ठगों ने 13 बार में 42 हजार रुपया उड़ा दिए। लमवां गांव निवासी राम बाबू गोवा स्थित एक निजी कम्पनी में चालक है। रामबाबू ने बताया कि 13 फरवरी को फोन आया कि मैं आपका जीजा बोल रहा हूं, आपके दीदी की हालत गंभीर है का बहाना बनाकर फोन पे एप से मोबाइल नंबर पर 13 ट्रांजेक्शन के माध्यम से 42 हजार रुपया उड़ा दिया। कुछ देर पता चला कि साइबर ठगी का शिकार हो गया हूं। पीड़ित ने साइबर पोर्टल पर आनलाइन शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...