गाज़ियाबाद, दिसम्बर 5 -- गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने अवंतिका एक्सटेंशन में रहने वाले अधिवक्ता की पत्नी से सात हजार रुपये ठग लिए। पीड़िता साधना पटेल का कहना है कि बीते 24 सितंबर को साइबर ठगों ने उनके खाते से सात हजार 168 रुपये निकाल लिए। ठगी का एहसास होते ही उन्होंने तुरंत साइबर हेल्पलाइन व पोर्टल पर शिकायत दर्ज की। बैंक ने कार्रवाई करते हुए सात हजार रुपये होल्ड करा दिए, लेकिन रकम उन्हें वापस नहीं मिली। गुरुवार को साधना पटेल ने कविनगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। एसीपी का कहना है कि ठग आजकल बड़े भरोसेमंद तरीके से बात करते हैं। इसलिए किसी भी लिंक, कॉल या ओटीपी पर बिना पुष्टि के भरोसा न करें। किसी भ...