बागपत, सितम्बर 10 -- कस्बे के एक निवासी के बैंक खाते से साइबर ठगों ने ऑनलाइन 11 हजार रुपये निकाल लिए। घटना का पता चलते ही विपिन कुमार ने बैंक शाखा और कोतवाली में लिखित शिकायत दी। कस्बे के रामपुर मोहल्ला निवासी विपिन कुमार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ठगों ने किस तरीके से खाते से रुपये निकाले। पुलिस ने बैंक से ट्रांजैक्शन डिटेल्स मंगवाकर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...