वाराणसी, दिसम्बर 27 -- पिंडरा, संवाद। साइबर ठगों ने भारतीय स्टेट बैंक की पिंडरा शाखा के एक ग्राहक के खाते से करीब नौ लाख रुपये उड़ा दिए। खाताधारक ने फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित का कहना है कि 21 दिसंबर को ही थाना फूलपुर थाने पर तहरीर दी लेकिन मुकदमा शुक्रवार शाम दर्ज किया गया। फूलपुर थाना क्षेत्र के रामपुर के बिबिरछा निवासी सहेंद्र प्रजापति का भारतीय स्टेट बैंक पिंडरा शाखा में खाता है। जिसमें करीब 11 लाख 51 हजार रुपये जमा थे। 21 दिसंबर को अचानक उनके खाते से लगभग नौ लाख रुपये कट गए। मोबाइल पर कई बार ओटीपी और बैंक से संबंधित मैसेज आए थे। तब उनको साइबर ठगी का अहसास हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। खाते में 3 लाख 32 हजार रुपये ही शेष बचे। बताया कि इस घटना से वह...