सहारनपुर, जून 21 -- सहारनपुर। साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से 3.13 लाख रुपये उड़ा लिए गए। पीडि़त ने थाना साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू माधव नगर निवासी कमल किशोर शर्मा ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक में उनका खाता है। पांच जून की रात खाते से तीन ट्रांजक्शन हुई। पहले ट्रांजक्शन 90 हजार, दूसरी 1,54,142 रुपये और तीसरी 68,978 रुपये की थी। इन ट्रांजक्शन यूपीआई आईडी के माध्यम की गई है। कुल 3,13,120 रुपये धनराशि खाते से निकाल ली गई। पीड़ित ने बताया कि जैसे ही इस फर्जीवाड़े की जानकारी हुई तो उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर रात में ही साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। इसके साथ ही पीड़ित ने पंजाब नेशनल बैंक की हेल्पलाइन पर कॉल क...