बरेली, नवम्बर 8 -- बरेली। गुद्दड़ बाग निवासी तौसीब अहमद ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना प्रेमनगर में साइबर ठगी की रिपोर्ट लिखाई है। तौसीब ने पुलिस को बताया कि उनका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इंदिरानगर शाखा में है, जिसमें लगभग साढ़े तीन लाख रुपये जमा थे। पिछले साल 12 अक्तूबर को उनके मोबाइल पर ट्रांजेक्शन के कई मैसेज आए तो पता चला कि उनके खाते से 3.08 लाख रुपये दूसरे खातों में ट्रांसफर हो गए हैं। उन्होंने 18 दिसंबर को साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत की तोRs. 154597 रुपये होल्ड कर दिए गए। मगर बाकी रकम का पता नहीं चला। इस पर उन्होंने कोर्ट में शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...