हरिद्वार, सितम्बर 14 -- कनखल थाना क्षेत्र के शिवपुरा मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति के खाते से साइबर ठगों ने दो लाख 90 हजार रुपये की रकम निकाल ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में मोहन अत्री पुत्र जगदीश प्रसाद अत्री निवासी मोहल्ला शिवपुरा कनखल ने बताया कि उनका खाता केनरा बैंक, शाखा कनखल में है। 13 जून से लेकर 2 जुलाई के बीच उनके खाते से कई बार में कुल 2.90 लाख रुपये निकाले गए। चूंकि, वह इन ट्रांजेक्शन के बारे में अनजान थे, इसलिए उन्हें इसकी जानकारी काफी बाद में हुई। उन्होंने सबसे पहले संबंधित बैंक अधिकारियों को सूचित किया और फिर बैंक की मदद से साइबर क्राइम सेल में ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई। अब उन्होंने थाने में भी शिकायत दी है, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थान...