हापुड़, फरवरी 15 -- साइबर अपराधी आए दिन नए नए तरीकों से लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। अब एक मामला सामने आया है, जिसमें साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के खाते से 149159 रुपये निकाल लिए। एसपी के आदेश पर थाना हापुड़ देहात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मणपुरा कविनगर निवासी नीरज ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें बताया गया कि पीड़ित का नई मंडी स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की शाखा में खाता है। पीड़िता के खाते से वह फोन पे चलाया है। दो सितंबर 2024 से 16 जनवरी 2025 तक उसके खाते से कुछ अपराधी व्यक्तियों ने समय समय से 1,49,159 रुपये निकाल लिए। जिसके जानकारी पीड़ित को नहीं हुई। 16 जनवरी को उसके खाते से 3000 रुपये निकालने की सूचना मिली। इस पर उसे संदेह हुआ तो उसने खाते की चैक की तो ठगी...