सहारनपुर, दिसम्बर 7 -- सहारनपुर। थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के खाते से साइबर ठगों ने 1.05 लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़िता ने रकम गायब होने के 15 मिनट बाद ही हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। महिला के पास अंजान नंबर से कॉल आई थी। एसएसपी के आदेश पर साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बिहारीगढ़ निवासी प्रियंका ने बताया कि 28 नवंबर को फोन पर अंजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल रिसीव करते ही उनका मोबाइल हैंग हो गया। इसी बीच उनके एचडीएफसी बैंक के सेविंग और एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से 1.05 लाख काट लिए गए। अचानक इतनी बड़ी रकम खाते से गायब होने पर महिला घबरा गई। रकम कटने के करीब 15 मिनट बाद ही उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बैंक पासबुक की प्रतिलिपि, क्रेडिट कार्ड की कॉपी और साइबर हेल्पलाइन नंबर...