मेरठ, जुलाई 15 -- साइबर ठगों ने जालसाजी कर खाते से एक लाख 19 हजार रुपये उड़ाए दिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। साइबर सेल टीम ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जाग्रति विहार निवासी रघुवीर पुरी ने बताया कि भारतीय स्टेट बैक में उनका खाता है। साइबर ठग ने यूपीआई कर खाते से कई बार में एक लाख उन्नीस हजार रुपये उड़ाए दिए। जानकारी पर पीड़ित ने बैंक पहुंचकर शिकायत की। साइबर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। साइबर सेल थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव का कहना है कि बैंकों को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...