फिरोजाबाद, नवम्बर 18 -- शिकोहाबाद। साइबर ठगी करने वालों ने एक युवक के खाते से यूपीआई के माध्यम से 20 हजार से अधिक की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। डॉ. विजेंद्र कुमार यादव का आरोप कि उसका भारतीय स्टेट बैंक में खाता हैं। पीड़ित का आरोप है कि 28 अक्टूबर को उसके खाते से 10 अनाधिकृत लेनदेन हुए हैं। जिसमें आरोपियों ने यूपीआई के माध्यम से खाते से बीस हजार दो रुपए की निकासी कर ली। जबकि पीड़ित ने कोई धन निकासी नहीं की। पीड़ित ने मैसेज आते ही बैंक के साथ ही साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। पीड़ित ने मामले में थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...