मुजफ्फर नगर, मार्च 10 -- साइबर ठगों ने एक युवकों को अपने जाल में फंसाकर 1.85 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णापुरी निवासी शुभम सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति की कॉल आयी। कॉलर ने उसे पूंजी निवेश मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया। उसके झांसे में आकर पीड़ित ने 1.85 लाख रुपये निवेश कर दिए। अब आरोपी ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया है। शिकायत पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए 70 हजार रुपये वापस करा दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...