दरभंगा, जून 1 -- लहेरियासराय। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के डरहार गांव के रहने वाले जटाशंकर मिश्र के पुत्र मनीष कुमार ने करीब एक लाख रुपये ठगी को लेकर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इसमें उन्होंने कहा है कि बीते शनिवार को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया और बोला गया कि वे बिजली विभाग के बंगाली टोला ऑफिस से बोल रहे हैं। आपके बिल का भुगतान ऑनलाइन हुआ है जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से नहीं हुआ है। ठगों ने कहा कि आपका मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा। इसलिए आप अपने नंबर पर 10 रुपये का रिचार्ज अपने यूपीआई से कीजिए और उसका स्क्रीनशॉट मेरे व्हाट्सएप नंबर पर भेज दीजिए। मैंने ठगों के बताए अनुसार स्क्रीनशॉट उसके व्हाट्सएप पर भेजा। उसके बाद ठग ने कहा कि पांच मिनट का इंतजार करना पड़ेगा। आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो रहा है क्योंकि बीएसएनल का सर्वर धीमा चल रहा ...