मऊ, अगस्त 29 -- पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुर गाढ़ा में बुधवार की शाम एक किशोरी को काल कर ठगों ने मोबाइल ऐप के माध्यम से 77 हजार ऐंठ लिया। मामला सामने आने के बाद परिजनों ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्जकर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला शिवपुर गाढ़ा निवासी ताहीरा खातून के मोबाइल पर बुधवार की शाम एक काल आया। काल करने वाले ने कहा कि उसके फोन पे खाते में गलती से 13 हजार भेज दिए गए हैं। किशोरी ने बैलेंस चेक किया तो कोई पैसा नहीं आया था, लेकिन ठग लगातार फोन कर डराने-धमकाने लगा। दबाव में आकर ताहीरा ने सात चरणों में कुल 77 हजार ठग के बताए खाते में गूगल पे से ट्रांसफर कर दिया। बाद में जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...