औरंगाबाद, नवम्बर 23 -- साइबर अपराधियों ने ओबरा थाना क्षेत्र के रतवार गांव के नरेन्द्र कुमार मौर्य के खाते से एक लाख आठ हजार रुपए की निकासी कर ली। इस संबंध में साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। शनिवार को उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से चार हजार रुपए निकाले थे। पैसे निकालने के दौरान ही एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया। काफी प्रयास के बाद भी कार्ड नहीं निकला। उन्होंने एक पेपर पर लिखे गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो फोन उठाने वाले ने खुद को एटीएम का टेक्नीशियन बताया और कहा कि दोपहर 12 बजे के बाद पहुंचकर कार्ड निकाल देगा। इसके बाद वह घर चले गए। कुछ समय के बाद उनके मोबाइल पर पैसे की निकासी का संदेश आने लगा। उनके खाते से कुल एक लाख आठ हजार रुपए कट गए थे। वह एटीएम केंद्र पर पहुंचे लेकिन वहां उनका कार्ड नहीं था। जानकारी के अनुसार औरंगा...