समस्तीपुर, नवम्बर 11 -- मोहिउद्दीननगर। थाना क्षेत्र के रासपुर पतसिया गांव में साइबर ठग ने ग्रामीण चिकित्सक डॉ. राणा उदय कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह के बैंक खाते से एक लाख से अधिक की रकम उड़ा लिया। यह फर्जीवाड़ा का मामला ऑनलाइन केवाईसी अपडेट के नाम पर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार डॉ सिंह भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में अपने बचत और क्रेडिट खातों का संचालन किया करते थे। वे दोनों खातों से जुड़े योनो लाइट ऐप का उपयोग डिजिटल लेनदेन के लिए करते थे। कुछ दिन पहले जब ऐप काम करना बंद कर दिया, तो उन्होंने यह समझा कि ऐप को फिर से चालू करने के लिए केवाईसी कराना आवश्यक है। इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें दावा किया गया कि ऑनलाइन ही केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी। डॉ. सिंह ने बताया कि उन्हें कई ओटीपी संदेश भी प्राप्त हुए लेकिन चू...