प्रयागराज, सितम्बर 20 -- साइबर ठगों ने कर्नलगंज निवासी एक व्यक्ति के खाते से दो लाख चौंतीस हजार आठ सौ रुपये उड़ा दिए। भुक्तभोगी ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुराना कटरा निवासी अभिषेक अग्रवाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनके खाते से तीन सितंबर को 25 हजार, चार सितंबर को 56 हजार और छह सितंबर को एक लाख 53 हजार आठ सौ रुपये साइबर ठगों ने निकाल लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...