हल्द्वानी, जनवरी 31 -- संतोष जोशी हल्द्वानी। साइबर अपराधी पुलिस से दो कदम आगे चल रहे हैं। हाईटेक होती पुलिसिंग के दावों के बीच पुलिस साइबर ठगों पर नकेल कसने में 'फिसड्डी' साबित हो रही है। एक साल में सैकड़ों लोगों से करोड़ों की साइबर ठगी में कुमाऊं की पुलिस मात्र चार दर्जन जालसाजों को ही सलाखों तक पहुंचा सकी है। पुलिस विभाग से आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना के मुताबिक जनवरी से नवंबर 2025 के बीच कुमाऊं में साइबर ठगों ने 312 लोगों को शिकार बनाया और उनके बैंक खातों से 31 करोड़ से अधिक की जमापूंजी हड़पी। 312 मामलों के सापेक्ष सिर्फ 46 ठग ही पुलिस के हाथ लगे। आंकड़ों के लिहाज से देखें तो पुलिस को मात्र 14 प्रतिशत जालसाजों को पकड़ने में सफलता मिली है, जबकि 86 प्रतिशत अपराधी अब भी कानून की पकड़ से बाहर हैं। दिल्ली, मुंबई समेत कई राज्यों में दबिश दी...