मोतिहारी, जून 28 -- मोतिहारी। जिले में फैले अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह के बदमाशों के नेटवर्क को पुलिस ध्वस्त करने में जुटी हुई है। गुरुवार को छापेमारी कर रक्सौल में पोस्टेड एसएसबी 47वीं बटालियन के हवलदार पंकज पाण्डेय व मो. जावेद को गिरफ्तार किया गया है। साइबर डीएसपी अभिनव परासर ने बताया कि गिरोह के किंगपीन सत्यम सौरभ के इशारे पर मीना बाजार का दयाशंकर काले धन को सफेद करने का काम करता था। दयाशंकर के इशारे पर ही नगर थाना क्षेत्र के मिस्कॉट रमना मोहल्ला निवासी मो. जावेद यूएसडीटी सहित अन्य स्त्रोतों से हवाला कारोबार कर काले धन को सफेद करने का काम करता था। जब दयाशंकर के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी। इस दौरान मो. जावेद ने यूएसडीटी को सेल किया। उसके पास से कई समान मिला है। 10 लाख नकदी, एक नोट गिनने की मशीन सहित अन्य समान हुआ है बरामद: साइब...