कुशीनगर, जून 6 -- कुशीनगर। जिले की खड्डा पुलिस, स्वाट व साइबर सेल टीम के संयुक्त कार्रवाई में दो दिन पूर्व पकड़े गये चार साइबर ठगों के देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने व उनका नेपाल से कनेक्शन होने की जांच कुशीनगर पुलिस कर रही है। इसके अलावा एसपी ने साइबर ठगों द्वारा चंद समय में अर्जित पांच करोड़ की संपत्तियों की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय ईडी व इन्कम टैक्स विभाग को पत्र लिखा है। पुलिस ने उनके पास से काफी संख्या में मिले नेपाली सिम और नेपाली करेंसी के स्रोतों की जांच गहनता से कर रही है। इसमें पुलिस विभाग की गोपनीय शाखाओं को भी लगाया गया है। पिछले 3 जून को खड्डा थाने की पुलिस, स्वाट व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने खड्डा क्षेत्र के मदनपुर से संगठित साइबर अपराधी गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए बदमाशों की पहचान रंजीत उर...