मुरादाबाद, जनवरी 29 -- मुरादाबाद। साइबर ठग हर रोज लोगों को शिकार बना रहे हैं। बुधवार को साइबर सेल ने साइबर ठगों के चंगुल से 50 हजार रुपये की पूरी रकम वापस करवाई। पीड़ित युवक ने साइबर सेल का आभार जताया। 20 जनवरी को मोसिम अली निवासी भगतपुर के खाते से 50,000 रुपये का फ्रॉड हो गया था। शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की गई। साइबर सेल ने शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन में कार्रवाई शुरू की। पीड़ित के खाते से गया सम्पूर्ण पैसा खाते में वापस कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...